हरियाणा खेल जगत के लिए बुरी खबर बबीता फोगाट ने दिया इस्तीफा, जाने विस्तार से

हिसार | हरियाणा से दंगल गर्ल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा की शान इंटरनेशनल महिला पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा के उप खेल निर्देशक के पद को त्याग दिया है. बता दें कि बबीता फोगाट को कुछ समय पहले ही उप खेल निर्देशक का पद सौंपा गया था. उसी समय कुछ पुराने खिलाड़ियों ने इस पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए थे.

BABITA PHOGAT

उनका तर्क था कि किसी खिलाड़ी का राजनीति में शामिल हो जाने के बाद खेलों से सम्बन्धित पदों पर नियुक्त होना उचित नहीं है. लेकिन कुछ दिनो बाद ही बबीता ने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पद छोड़ने का कोई कारण बताए बिना ही हरियाणा खेल विभाग के प्रधान सचिव को अपना त्यागपत्र दे दिया है.बबीता फोगाट पिछली बार BJP की ओर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

लगातार चर्चाओं में रही बबीता फोगाट
अपने बयान व ट्वीट्स के कारण लगातार चर्चाओं में रहने वाली बबीता फोगाट का हरियाणा सरकार के साथ टकराव हुआ था. फिर वर्ष 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने से पहले बबीता फोगाट ने BJP को जॉइन कर लिया और पार्टी की सदस्य बन गई. लेकिन बबीता इस चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

चुनाव में हारने के पश्चात वह सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स एवं ट्वीट्स के कारण चर्चा में रही हैं. बबीता फोगाट ने महिला कुश्ती के खेल में हरियाणा का नाम पूरे भारत और विदेशों में रोशन किया है. उन्होंने अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड पदक अपने नाम कराए हैं.

इस्तीफा देने की वजह: अपरिहार्य कारण
वर्तमान में बबीता फोगाट हरियाणा के पंचकूला में खेल निर्देशक के पद पर कार्य कर रही थी. लेकिन उन्होंने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा देने का कोई स्पष्ट कारण भी नही बताया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से वे अपने खेल निर्देशक के पद से इस्तीफा दे रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit