प्रदेश के नंबरदारो ने दुष्यंत चौटाला को किया सम्मानित, जमकर की तारीफ

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नंबरदारो आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित करने व उनको स्मार्ट फोन देने की योजना से नंबरदारो में खुशी की लहर हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में नंबरदारो ने दुष्यंत चौटाला के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. प्रदेश के सभी जिलों से आएं नंबरदारो ने एक लहज़े में कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार उनको जो मान-सम्मान दें रहीं हैं, ऐसा या तो चौधरी देवीलाल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में मिला था,या फिर अब मिल रहा है.

Dushyant Choutala 1

नंबरदार एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र सिंधु ने कहा कि वर्तमान की बीजेपी जेजेपी सरकार ने ही नंबरदारो का मानदेय बढ़ाते हुए 3000 हजार रुपए प्रति माह किया है,जो नंबरदारो के प्रति सरकार के सम्मान को दर्शाता है. उन्होंने बतौर राजस्व मंत्री उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने व इक्कठा करने में नंबरदार पूराने समय से ही अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने उनके सुझाव को नोटिस में लिया है जो कि उनके दिल में नंबरदारो के प्रति आदर भाव दर्शाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

एसोसिएशन के जिला उपप्रधान हरभान सिंह ने प्रदेश की गठबंधन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक नंबरदारो को मासिक मानदेय के भुगतान के लिए कभी चार तो कभी पांच महीने तक भी इंतजार करना पड़ता था लेकिन आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर महीने एक निश्चित तारीख को मानदेय देने की घोषणा करके नंबरदारो की एक बहुत बड़ी मांग को पूरा करने का काम किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

नूंह जिला के नगीना क्षेत्र के नंबरदार अबरार ने कहा कि आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि राज्य सरकार अधिकारियों से विचार-विमर्श कर किसी नीति को लागू करती है, परंतु आज दुष्यंत चौटाला ने एक नई पहल करते हुए नंबरदारो से सुझाव लिए है कि वे सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं में अपना योगदान दें सकते हैं. यह दुष्यंत चौटाला का नंबरदारो के प्रति सम्मान प्रकट करता है. नूंह जिला क्षेत्र से ही एक अन्य नंबरदार उमर मोहम्मद ने प्रदेश सरकार द्वारा नंबरदारो को स्मार्ट फोन देने की योजना को सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे उनके कार्यों में तेजी आएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

इसी प्रकार जींद और हिसार जिले से आएं नंबरदारो ने भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा नंबरदारो को गांव के सोशल-ऑडिट के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में शामिल किए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे नंबरदारो के कामों में पारदर्शिता देखने को मिलेंगी तथा नंबरदार के पद की गरिमा और बढ़ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit