चंडीगढ़। जेबीटी शिक्षक घोटाले में 10 साल की सजा पूरी करने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जेल से बाहर आ गए है. बता दे कि वह पहले से पैरोल पर थे, लेकिन वे जेल नियमों के कारण खुलकर बाहर नहीं निकल पा रहे थे. चौटाला के बाहर आने से हरियाणा में सियासी पारा गरमाने की संभावना है. अब वह खुलकर राजनीतिक मैदान में उतरेंगे.
हरियाणा में गर्मआएगा सियासी पारा
वह अपने संगठन को दोबारा से मजबूत करने पर जोर देंगे, सरकार पर भी जोरदार तरीके से हमलावर होंगे. चौटाला को मंझा हुआ राजनीतिज्ञ और कुशल संगठनकर्ता माना जाता है. पिछले 10 सालों में इनेलो टूट कर दो हिस्सों में बंट चुकी है. जेजेपी मनोहर लाल खट्टर की भाजपा सरकार में भागीदार है. वही ओम प्रकाश चौटाला पारिवारिक विवाद और दो राजनीतिक दल बनने के बाद भी आज तक कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए हुए हैं. इनेलो का कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर अधिक माना जाता है , ऐसे में फिर से उनको जोड़ने के लिए पार्टी नई रणनीति तैयार करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!