हरियाणा में 26 जून तक हल्की बारिश की संभावना, जानिए! राज्य में कब सक्रिय होगा मानसून

हिसार | उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिनों में झमाझम मॉनसून बारिश देखने को मिली. हरियाणा राज्य के लोग भी इस मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन भारत के दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों से आने वाली मानसूनी हवाओं की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थिति न बनने के कारण राज्य में मानसूनी बारिश नहीं हुई. हालाकि जून माह के बीच के दिनों राज्य में प्री मानसून बारिश जरूर देखने को मिली.

barish

राज्य में मानसून की सक्रियता को लेकर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा जानकारी दी गई कि मानसून की उत्तरी सीमा 19‌ जून को बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर तक पहुंची परन्तु इस के बाद आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि पश्चिमीविक्षोभ के कारण ऊपरी सतह की अधिक ऊँचाई वाली पाश्चिमी हवायों के चलने से बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई मॉनसूनी हवाएँ की सक्रियता में कमी आ गई तथा मॉनसून टर्फ उत्तर में ऊपर हिमालय की तरफ बढ़ने के कारण मॉनसूनी हवाएँ हरियाणा की तरफ नहीं बढ पा रही है. मानसूनी हवायों की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां अगले चार -पांच दिनों के बाद ही बनने की सम्भावना है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने राज्य के आगामी दिनों में मौसम पूर्वानुमान की जानकारी भी दी. उनके अनुसार, पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हरियाणा में मौसम 26 जून तक परिवर्तनशील रहने व बीच-बीच में आंशिक बादल व धूल भरी हवाएँ चलने की संभावना है. राज्य में 24 जून रात्रि से 26 जून के बीच उत्तरी व दक्षिण पाश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. वहीं राज्य में 27 जून के बाद से मौसम शुष्क व गर्म रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

प्रदेश में मानसूनी हवाओं के लिए अनुकूल परिस्थिति ना होने के कारण मानसूनी बारिश नहीं हुई लेकिन आसपास के राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन-चार दिनों तक लगातार मानसूनी बारिश हुई. इस बीच हरियाणा में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश समय-समय पर होती रही. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचना की मानें तो राज्य में मौसम 27 जून के बाद शुष्क व गर्म रहने की संभावना है और मानसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थिति पांच-छह दिनों से पहले बनने की संभावना नहीं है. यानी राज्य में मानसूनी बारिश की संभावना जुलाई माह में ही देखने को मिल सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पश्चिमी हवाएं का प्रभाव कब कम होगा और राज्य मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit