दिल्ली में नवदंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, परिवार की मर्जी के खिलाफ हरियाणा से भागकर की थी शादी

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र स्थित अंबराई गांव में बृहस्पतिवार रात करीब सात लोगों ने एक नवदंपति को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. उन्हें द्वारका स्थित वेंकटेश्वर हस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Goli
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक युवक विनय दहिया हरियाणा के जिले सोनीपत के गांव गोपालपुर का रहने वाला था. वहीं इनकी पत्नी किरण भी इसी गांव की रहने वाली है. दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी की हुई थी. फिलहाल दोनों कुछ दिनों से अंबराई गांव में किराए के मकान में रह रहे थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वारदात को करीब सात लोगों ने अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाईं है. वहीं पुलिस मामले की इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं हमला करने वाले वो लोग तो नहीं जिन्हें इस शादी से ऐतराज रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पूरा घटनाक्रम बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

दोनों ने पिछले साल अगस्त में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. दोनों एक ही गांव से ताल्लुक रखते थे. युवक विनय एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाने का काम किया करता था. पूरा मामला ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हों पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit