मेरा पानी मेरी विरासत योजना में पंजीकरण की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ी

पंचकूला । प्रदेश सरकार इस साल भी किसानों को फसल विविधीकरण योजना के तहत धान की बजाय पानी की बचत करने वाली फसलों की बिजाई करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने फसल विविधीकरण के तहत मेरा ‘पानी- मेरी विरासत योजना’ को खरीफ वर्ष 2021 के लिए भी लागू करने की मंजूरी प्रदान की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

Webp.net compress image 11

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि धान की जगह पर पानी की बचत करने वाली अन्य फसलों की बिजाई के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएं.कृषि मंत्री ने कहा कि यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होंगी और इस योजना के तहत किसानों को धान की बजाय वैकल्पिक फसलों(कपास, मक्का, दलहन, मुंगफली,तिल, ग्वार, सब्जियां व फल) की बिजाई करनी होगी. इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जो किसान धान की जगह पर खेत में चारा उगाएंगे या अपनी जमीन को खाली रखेंगे,वो भी इस योजना के हकदार होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून 2021 निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 जुलाई 2021 किया गया है. बैठक में कृषि मंत्री के साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा और प्रदेश के कृषि महानिदेशक डॉ हरदीप सिंह भी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit