चंडीगढ़ | कोरोना महामारी के कारण देश के लाखों लोगों बेरोजगार हुए. वहीं, दूसरी तरफ लगातार फैल रही महामारी की वजह से सरकारों द्वारा नए पदों में भर्तियां भी नहीं की गई. नौकरियों के मामले में हरियाणा प्रदेश में भी महामारी का बुरा असर देखने को मिला. इस दौरान बड़ी संख्या में राज्य के लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. युवाओं को इस महामारी की सबसे अधिक मार झेलनी पड़ी क्योंकि इस बीच होने वाली तमाम भर्तियां स्थगित हुई और लंबे समय से कई पदों के लिए भर्तियां भी नहीं निकली.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से राज्य के बेरोजगार युवाओं और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2022 तक हरियाणा सरकार राज्य में 50,000 नौकरियों की भर्ती करवाएगी. 9 महीने के भीतर होने वाली इन 50,000 पदों की भर्ती में 25,000 पदों की नई भर्तियां जबकि करीब-करीब 25,000 ही महामारी के कारण रुकी भर्तियों को पूर्ण किया जाएगा. भोपाल सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने के लिए संजीदा है. हरियाणा सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से राज्य में बेरोजगारों की संख्या में कमी आ रही है.
HSSC चेयरमैन गोपाल सिंह नौकरियों के लिए होने वाली भर्तियों की जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले जुलाई महीने में 3200 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां आयोजित की जाएगी. जिसके तहत डेंटल हाइजीनिस्ट, आप्थमैटिक असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, डेवलपमेंट असिस्टेंट और अन्य सहायक कर्मचारी पदों में नियुक्तियां की जाएगी.
पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की सूचना देते हुए चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि अगले दो महीने के भीतर राज्य में 8 हजार पुलिस कर्मचारियों की भी भर्तियां करवाई जाएंगी. जिसमें 7200 कॉन्स्टेबल (महिला और पुरुष) पदों की भर्ती है. 465 SI(सब इंस्पेक्टर) पदों की भी भर्ती होगी जिसमें 65 पद महिलाओं जबकि 400 पद पुरुषों के लिए हैं जबकि 524 कमांडो की भर्ती भी होगी. चेयरमैन द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि आयोजित होने वाली लगभग सभी भर्तियों की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न करवाई जाएगी.
चेयरमैन गोपाल सिंह द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में राज्य के युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि 30 जून के बाद हरियाणा में होने वाली सभी भर्तियां वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत ही आयोजित होगी. अभी तक साढ़े चार लाख लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 जून है.
राज्य में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन NTA (नेशनल टेस्टिंग अथॉरिटी) द्वारा करवाया जाएगा. रोजगार की तलाश कर रहे राज्य के लोगों को सीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है. सीईटी क्वालिफाइड उम्मीदवार ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पास स्क्रीनिंग के लिए आएंगे. सीईटी टेस्ट कराने का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केंद्रों में होने वाली भीड़ को कम करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!