हिसार | हरियाणा में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देख कर प्रशासन सतर्क हो गया है इसलिए हरियाणा प्रशासन ने कोरोना सम्बंधित तैयारियों को भी बढ़ा दिया है. हिसार उपायुक्त डॉ० प्रियंका सोनी ने उन कोरोना मरीज़ों के लिए जो होम आइसोलेटिड किये गए हैं उनकी सुविधा के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. मरीज़ों के लिए एक वेब लिंक लांच किया गया है जो SMS पर आधारित है. इस वेब लिंक से मरीज़ों के स्वास्थ्य स्तर को आसानी से जांचा-परखा जा सकता है. इसके लिए राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (NIC) और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोग चार्ट SMS द्वारा होम आइसोलेटिड मरीज़ों को भेजा जाएगा.
कैसे काम करेगी यह व्यवस्था
मरीज़ों का सारा डाटा प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म वैब लिंक के साथ मे जुड़ा होगा. SMS मरीजों को भेजा जाएगा औऱ मरीज़ इसके साथ जुड़े फॉर्म में अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी डिटेल्स जैसे की प्लस रेट, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन का स्तर आदि भर कर, फॉर्म को लिंक द्वारा ही जमा कर देंगे. मरीज़ के इस डाटा के अनुसार ही स्वास्थ्य विभाग उनकी बीमारी का विश्लेषण कर आगे का इलाज करेंगे.
व्यवस्था हुई सफल
इस SMS व्यवस्था का कुछ मरीज़ों के साथ ट्रायल किया गया है. राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र के DIO MP ने बताया है कि ट्रायल में यह व्यवस्था पूर्ण रूप से सफल हुई है. व्यवस्था को लेकर मरीज़ों की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है इसलिए अब इस व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. ट्रायल मे 675 मरीज़ों को SMS भेजा गया जिसमे से 233 SMS की तरफ से प्रतिक्रिया आई. इससे यह बात स्पष्ट होती है कि मरीज़ भी इस व्यवस्था को लेकर काफी गम्भीर है लेकिन, जिन मरीज़ों के पास पर्याप्त सँसाधन नही है, उनके लिए पहले की व्यवस्था ही चलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!