आज चंडीगढ़ का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

नई दिल्ली | पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को बड़ा ऐलान किया गया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है, तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जाएगी. बता दें कि अपने चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले भी आप नेताओं द्वारा यही दावा किया गया था कि पंजाब की महिलाएं महंगाई से नाराज हैं.

arvind kejriwal

आज चंडीगढ़ दौरे में कर सकते हैं बड़ी घोषणाए

सीएम केजरीवाल ने सोमवार को पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया करवा रहे हैं, जिससे परिवार की महिलाएं बहुत खुश हैं. पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज है. आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी, कल मिलते हैं चंडीगढ़ में.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वही आप प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पार्टी को पहले से तय स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मंगलवार को चंडीगढ़ में एक अहम घोषणा की जाएगी. राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल से कैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इस हद तक पहुंच गया है कि उनके कार्यालय ने हमें पूर्ण निर्धारित स्थल पर संवाददाता सम्मेलन करने तक की अनुमति नहीं दी. फिर भी अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में एक बड़ी घोषणा करेंगे, इसकी वजह से कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोट का करंट लगेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हो सकते हैं. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि पंजाब के लोगों के बीच जाकर स्वयं को एक मौका देने की बात कह रहे हैं,  जबकि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन-तीन बार दिल्ली की सत्ता सौंपी, बावजूद इसके दिल्ली की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों के शासन काल में दिल्ली में विकास के नाम पर एक भी योजना का केजरीवाल सरकार प्रारूप तैयार नहीं कर पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit