पानीपत में बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम को दौड़ा-दौड़कर पीटा,मोबाइल फोन तोड़े

पानीपत | पानीपत के बबैल गांव में बिजली चोरी को पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर कुछ महिलाओ व् व्यक्तियों ने हमला बोल दिया.आपको बता दे जब बिजली विभाग व् विजलेंस की टीम बबैल गांव में बिजली चोरी को पकड़ने गई थी इसी दौरान उनके साथ ये वारदात हुई. इस घटना के बाद भी गावो वालो ने बिजली निगम और विजिलेंस टीम को घर में ही बंधक बना लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

Maarpeet

बिजली विभाग व् विजलेंस टीम ने पुलिस को शिकायत दी कि दोपहर एक बजे जेई अजीत, एएफएम राधा कृष्ण, विजिलेंस हवलदार संदीप सतवीर सहित आठ कर्मचारी गाड़ी से बबैल गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए पहुंचे.यह उन्होंने दो जगह बिजली चोरी करते हुए घरो को पकड़ा. इसके बाद यह टीम बबैल से गढ़सरनाई रोड की तरफ चली तो चार घरों में बिजली चोरी की जा रही थी. टीम के दवारा इस चोरी का मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

तभी  गांव का कुलदीप, उसकी पत्नी, बेटा, भाई राजू, उसकी पत्नी, जोगेंद्र, उसकी पत्नी बेटा, मोनू, उसकी पत्नी, कृष्ण, उसकी मां, कर्मबीर और जसमेर ने फ़ोन करके वहां कुछ महिलाओ और व्यक्तियों  को बुला लिया फिर सभी ने इस टीम के ऊपर लाठी व् डंडो से हमला बोल दिया.

अच्छी तरह पिटाई के बाद इस टीम को बंधक बनाकर मोबाइल फोन छीन लिए और तोड़ दिए. पीडि़तों ने हाथ-पांव जोड़कर जान बचाई. आरोपितों ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. पुलिस ने सात नामजद और 40 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit