संसद कूच की तैयारी में किसान, हिंसा न हो इसके लिए हाथ बांधकर पहुंचेंगे संसद तक

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजने के बाद भी सरकार से बातचीत का कोई भी रास्ता नहीं खुल रहा है, जिसकी वजह से किसानों का गुस्सा बढ़ने लगा है. किसान संसद कूच की तैयारी कर रहे हैं. अब किसानों का कहना है कि किसी तरह की हिंसा नहीं हो, इसके लिए हाथ बांधकर संसद तक मार्च किया जाएगा.

kisan aandolan

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शेयर किया वीडियो 

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके किसानों व आम लोगों से इसके बारे में सुझाव मांगा है. साथ ही आंदोलन को बढ़ाने के लिए अन्य सुझाव भी देने की अपील की है. इस तरह आंदोलन को तेज करने के लिए किसान अब बड़े फैसले ले सकते है. जिसके लिए जल्द से जल्द संयुक्त मोर्चा की बैठक की जाएगी. कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को 7 महीने का समय हो गया है. इस बीच किसानों व सरकार के बीच 11 बार बातचीत हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

लगातार बढ़ रहा है किसानों का गुस्सा 

गृहमंत्री  अमित शाह किसानों से वार्तालाप कर चुके हैं इसके बावजूद भी अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया. बातचीत करने के लिए संयुक्त मोर्चा ने पहल करते हुए एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उसके बावजूद भी कोई बात नहीं बनी. जिसकी वजह से किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है. अब किसान मानसून सत्र के दौरान संसद मार्च की तैयारी कर रहे हैं. बता दे कि पहले भी किसानों ने दो बार संसद मार्च का ऐलान किया है. 1 फरवरी को संसद मार्च का फैसला दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च में बवाल के बाद निरस्त करना पड़ा, तो वहीं मई में संसद मार्च करने के फैसले को हिंसा की आशंका के कारण निरस्त किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit