Delhi Unlock-6: स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खुलेंगे; सिनेमा हॉल और स्कूल-कालेज रहेंगे बंद

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के मद्देनजर UNLOCK-6 की नई गाइडलाइंस जारी की गई है. दिल्ली सरकार ने राहत प्रदान करते हुए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी है. पर दर्शकों की उपस्थिति नहीं होंगी. इससे पहले दिल्ली में जिम और योगा सेंटर खोलने की अनुमति दी गई थी.

arvind kejriwal
दिल्ली में अब इनको छूट

  1. शादियों में 50 लोगों की उपस्थिति मान्य होगी.
  2. योगा सेंटर और जिम 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे.
  3. सरकारी दफ्तरों, पीएसयू और कॉर्पोरेशन को 100% स्टाफ की मंजूरी दी गई है.
  4. निजी ऑफिस सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50% स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति रहेगी.
  5. दुकानें, रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स,राशन स्टोर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलें रहेंगे.
  6. अनुमति प्राप्त साप्ताहिक बाजार 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
  7. स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे.
यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इन पर अब भी पाबंदी

  1. स्कूल, कॉलेज,शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट
  2. सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम
  3. स्वीमिंगपूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, असेंबली
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit