पानीपत | पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा पानीपत के विभिन्न विभागों में 1 नवम्बर 2020, रविवार को गोहाना में ”पेंशन अधिकार दिवस” के लिए सम्पर्क अभियान चलाया. आर्य महाविद्यालय पानीपत सभा को संबोधित कंरते हुए प्रदेश मुख्य सलाहकार व प्रभारी पानीपत प्रमोद ईष्टकान ने व्याख्याता व प्रवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन आंदोलन में बुद्धिजीवी वर्ग का सहयोग अति आवश्यक है क्योकि यह आंदोलन हम सबके भविष्य से जुड़ा है. एनपीएस कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए नई पेंशन का कोई भी लाभ नही है ओर ना ही उनकी पूंजी ही सुरक्षित है क्योंकि वह भी शेयर बाजार में लगी हुई है. उन्होंने कहा की सरकार तुरतं पुरानी पेंशन बहाल करके कर्मचारियों को इससे मुक्त करे तथा कर्मचारी व सरकार के पैसे का जो दुरुपयोग हो रहा है उसे बचाकर देश व प्रदेश के विकास कार्यो में उपयोग किया जा सके.
देवराज बाल्यान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत, पानीपत, जींद तथा रोहतक से एनपीएस के कर्मचारी तथा अधिकारी गोहाना पहुंच कर पेंशन अधिकार दिवस पर हरियाणा सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करे. जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि पानीपत में पेंशन अधिकार दिवस के लिए सम्पर्क अभियान सभी विभागों में आरम्भ कर दिया है जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर टीम विभागों में पहूँचकर कर्मचारियों को गोहाना पहुँचने के लिए आमंत्रित करेगी. प्रोफेसर शिव नारायण, डा. नरेश यादव, रमेश कुमार, विरेन्द्र वर्मा जेई आदि ने अपने विचार व्यक्त करके पुरानी पेंशन बहाल करने की सरकार से मांग की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!