ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चंडीगढ़ । इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी होने के बाद चर्चाओं में ऐलनाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ने की आशंका को लेकर अधिवक्ता एकजुट हो गए हैं. दादरी के चार और चंडीगढ़ के दो अधिवक्ताओं ने चुनाव आयोग में याचिका दायर करते हुए ओपी चौटाला के चुनाव लड़ने को लेकर माफी नहीं देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Om Prakash Chautala

अधिवक्ता संजीव गोदारा ने दादरी में मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिलहाल शिक्षाविद देवेंद्र बल्हारा के माध्यम से अधिवक्ताओं ने चुनाव आयोग को ईमेल व स्पीड पोस्ट के माध्यम से याचिका दायर करने के लिए पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला सजायाफ्ता हैं. उन्हें संदेह है कि भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के माध्यम से चुनाव लड़ने की छूट दिलाई जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इतना ही नहीं बल्कि ओपी चौटाला की ऐलनाबाद से चुनाव लड़ने की मीडिया रिपोर्ट आ रही है. ऐसे में मुख्य चुनाव आयोग में अधिवक्ताओं ने मीडिया व सजा का पूरा ब्योरा भी दिया है. अधिवक्ता संजीव गोदारा ने बताया, कि शिक्षा विद देवेंद्र बल्हारा के माध्यम से उन्हें चुनाव आयोग में याचिका दायर की है. जिसमें ओपी चौटाला के संभावित चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है. जल्द ही हाईकोर्ट के अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

बता दें कि अब जब ओमप्रकाश चौटाला जेल से बाहर गए हैं, तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये है कि उनकी मौजूदगी का सबसे ज्यादा असर जेजेपी और कांग्रेस पर पड़ेगा. राजनीतिक पंडित मानते हैं कि कांग्रेस में भी सीधा असर भूपेंद्र सिंह हुडा पर पड़ेगा, क्योंकि उनका और ओपी चौटाला के वोटबैंक का आधार एक ही है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit