युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, फिर फेंक दिया रेलवे ट्रैक पर

पंचकूला । हरियाणा के पंचकुला जिले के कालका में मामूली कहासुनी के बाद 25 वर्षीय युवक को बुरी तरह पीटने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. जब उसके परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले युवकों ने ही पहले उसके बेटे को पीटा और बाद में उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

Police Photo

पुलिस प्रतीकात्मक तस्वीर

आपको बता दें कि मृतक नीरज की उम्र 25 वर्ष थी. मृतक की मां सुनीता ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ कालका में रहती है. रविवार को उसके बेटे नीरज की पड़ोस में रहने वाले लड़कों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. जिसके बाद युवकों ने उसे मारने की धमकी दी थी. सोमवार शाम नीरज सामान लेने के लिए घर से निकला था. लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

कुछ समय बाद नीरज की मां किसी ने सूचना दी कि उसका बेटा लहूलुहान अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना पाकर नीरज की मां और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां देखा कि नीरज के सिर से खून बह रहा था. जिसे उन्होंने तुरंत उठा कर सेक्टर-6 सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद नीरज को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

मृतक की मां सुनीता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने रंजिश के चलते पहले उसके बेटे को पीटा तथा बाद में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक की मां सुनीता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit