अंबाला | हरियाणा के अंबाला से सांसद एवं मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा भाजपा नेता रतनलाल कटारिया बुधवार को मंत्रिमंडल से बाहर हो गए हैं. राजनैतिक फेरबदल की अटकलों के बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है. यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लेकिन बाद में माफी भी मांग ली थी.
बता दें कि रतनलाल कटारिया 13वीं लोकसभा में अंबाला से चुने गए थे. जहां उन्होंने कांग्रेसी नेता फूलचंद मुलाना को 1,24,478 मतों के अंतर से हराया था. हालांकि इससे पहले वह 2004 और 2009 में अंबाला में कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा से लगातार दो बार चुनाव हार भी गए थे. मोदी कैबिनेट में होने वाले फेरबदल को लेकर कई दिन से अटकलों का दौर जारी था. इसी बीच रतनलाल कटारिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी एक बार फिर हरियाणा की भागीदारी पर सभी नजरें टिकी हुई है. दरअसल, अब तक हरियाणा की तरफ से केंद्र में फिलहाल तीन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर और रतनलाल कटारिया थे.ऐसे में फेरबदल में किसी की लॉटरी लगती है या फिर इन तीनों में से किसी को बदला जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!