चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई प्रैस कॉन्फ्रेंस, जहां उन्होने मुख्य रूप से देश को उज्जवल व उन्नति की ओर ले जाने वाले मार्गों से अवगत कराया है. बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि सुपर 100 सरकार द्वारा चलाया गया ऐसा प्रोग्राम है जहां गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा इस बार 100 में से 23 बच्चे सेलेक्ट किए गए हैं. इन सभी विद्यार्थियों को गरीब परिवरों से सम्बन्धित बताया जा रहा है. इसी दौरान सीएम ने कहा कि इन कोचिंग संस्थानों की संख्या को बढ़ाकर 2 से 4 कर दिया जाएगा.
बरोदा उपचुनाव के बारे में ये कहा
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुत सी बातें सांझा की. जहां उन्होने कहा कि जनता सब समझ रही है झूठ और सच की लड़ाई में जीत अवश्य सत्य की ही होगी.
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा बताया गया कि मोदी जी द्वारा जारी किए गए निर्देशों व प्रस्तावों की हर समय विपक्ष सिर्फ़ आलोचना ही करता है. विपक्ष न ही खुद कुछ करता है और न ही किसी और को करने देता है. उदहारण के तौर पर उन्होने कहा कि कश्मीर के मुददे के दौरान हमने धारा 370 हटाई है. पाकिस्तान पर भी हर समय सामने आकर आक्रमण किया है, हमने पाकिस्तान को जवाब दिया है. किन्तु विपक्ष हर समय केवल डरता था कि कहीं हमने इन्हें कुछ कहा और बाकी सब देश एकजुट होकर हमारे देश पर आक्रमण न कर दें.
पहली बार होगी मूंगफली की ख़रीद
पहली बार मूंगफली की ख़रीद बीजेपी सरकार द्वारा शूरू की जा रही है. फतेहबाद सिरसा और हिसार में यह फसल होती है तथा बाज़ार में इसका मूल्य 4600 रुपए से 5000 रुपए के करीब है तथा इसका एमएसपी 5275 रुपए है. अंत में अपनी इस बात को विराम देते हुए कहा कि यह थोड़ी जरुर होती हैं किन्तु हमारी सरकार द्वारा इसकी ख़रीद जल्दी शूरू की जायेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!