HAU University में नवनियुक्त वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर समारोह आयोजित

हिसार | जिले की HAU University से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. कल HAU में नवनियुक्त वैज्ञानिकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. इस उपलक्ष में HAU के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जीवन मे सफल होने के लिए आधुनिक तकनीकों के साथ तालमेल बैठाना बहुत आवश्यक है. इसलिए अध्यापकों को हर रोज़ नई नई तकनीकों और शिक्षण की बारीकियों को समझना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

HAU Hisar

प्रोफेसर समर सिंह नवनियुक्त अनुसंधान शिक्षण और विस्तार के वैज्ञानिकों और शिक्षकों के लिए शुरू किए गए आरंभिक प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे. इस प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा किया गया.

डॉक्टर एमएस सिद्धपुरिया जो मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के निर्देशक हैं, उन्होंने मुख्य अतिथि कुलपति समर सिंह का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों से उनका परिचय करवाया. समारोह मे डॉक्टर एमएस सिद्धिपुरिया ने मानव संसाधन निदेशालय के संगठनात्मक ढांचे व उसकी गतिविधियों के बारे में बताया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit