जॉब डेस्क, Indian Army Open Rally 2021 | बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह सेना में भर्ती होकर अपने देश की रक्षा करें. युवाओं में जोश भरा होता है तथा वे अपनी जान देश के नाम लिख देते हैं. युवाओं में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना भरी होती है जिससे वे अपने देश पर जान देने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते.इसी के चलते युवाओं के पास एक बहुत सुनहरा मौका आया है जिसे वह अपने सपने को साकार कर सकते हैं और देश सेवा भी कर सकते हैं.
भारतीय थल सेना युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा अवसर लेकर आई है. भारतीय थल सेना द्वारा 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इस खुली भर्ती रैली में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और चरखी दादरी के युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसीलिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह इस खुली भर्ती में आ सकता है. भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की साइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. और यह रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त 2021 तक किया जा सकेगा. इसीलिए युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का यह एक सुनहरा अवसर है. जो भी उम्मीदवार इस खुली रैली के लिए इच्छुक है वह रैली में भाग ले सकते है.
सेना भर्ती निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी नर्सिंग असिस्टेंट व नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने बताया कि जब भी वह फॉर्म भरे तो उसमें अपना मोबाइल नंबर अवश्य डाले और सबमिट बटन दबाएं. भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए सेना की वेबसाइट पर पूछे.
आर्मी रैली भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह सेना के द्वारा संचालित की जाती है इसका किसी भी संस्था व कोचिंग सेंटर से कोई संबंध नहीं है. भर्ती से पहले सेना किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल नहीं करवाती है. इसीलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह अफवाहों का शिकार ना बने.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती रैली के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भर्ती रैली के लिए शारीरिक मानदेय
दौड़
रैली में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को 1600 मीटर /1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी.
लंबी कूद
उम्मीदवारों के 9 फुट लंबी कूद कूदनी होगी.
लम्बाई
उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
भार
हिस्सा लेने आया आए उम्मीदवारों में कम से कम 50 किलोग्राम भार होना आवश्यक है.
रैली में साथ लाए जाने वाले दस्तावेज
पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड/ वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
दसवीं का प्रमाण पत्र
12वीं का प्रमाण पत्र
डोमिसाइल
करैक्टर सर्टिफिकेट
दो पासपोर्ट साइज फोटो लाल बैकग्राउंड के साथ
यह सभी दस्तावेज एटेस्ट होने चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
क्लर्क
आवेदक 45% अंकों के साथ 12वीं पास होने चाहिए. तथा प्रत्येक विषय में 40% अंक होने चाहिए.
जनरल ड्यूटी
आवेदक के कम से कम 45% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से दसवीं पास होने चाहिए.
टेक्निकल ग्रुप
आवेदक विज्ञान विषय से 12वीं 50% अंकों से पास होने चाहिए. और प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए.
ट्रेडमैन
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10वीं या 12वीं कम से कम 40% अंकों से पास होने चाहिए.
Apply Online | Download Notification
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!