नई दिल्ली | भारत- चीन सीमा विवाद अभी भी जारी है जिसके चलते दोनों तरफ से बॉर्डर पर जवानों की तैनाती की हुई है. परन्तु भारतीय जवानों को सही सुरक्षा कवच तक मुहैया नहीं करवाये जा रहे जो कि उनकी जान के साथ खिलवाड़ है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में भारतीय सैनिक खुद यह बात कह रहे हैं कि इतनी तनातनी के माहौल में उन्हें नॉन बुलेटप्रूफ जैकेट व गाड़ियों में भेजा जा रहा है जबकि उच्च अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ रहते हैं, ऐसे में उन्हें उचित सुरक्षा न देकर उन्हें शहीद होने भेजा जा रहा है जो कि उनके व उनके परिवार की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो सरासर गलत है.
राहुल गांधी ने किया सत्ताधारी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा
वायरल वीडियो के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि सरकार उन जवानों के लिए कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही जिनकी बदौलत हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. सरकार का यह रवैया बिल्कुल गलत है.
हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!
क्या यह न्याय है? pic.twitter.com/iu5iYWVBfE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2020
ट्वीट में लिखा है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज लाया जा रहा है वहीं जवानों को उचित खाना, रहना व कपड़ों की भी व्यवस्था नहीं है. वहीं कांग्रेस सांसद ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को अपनी इमेज की चिंता है जबकि जवानों को नहीं.