चंडीगढ़ । टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक व उत्साहित करने के लिए आम लोग भी मदद कर रहे हैं. चंडीगढ़ के वेंडर ने स्कीम दी “टीकाकरण करवाओ और छोले भठूरे मुफ्त में खाओ” प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वेंडर के इस जज्बे की भरपूर तारीफ़ की है.
पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने एक स्ट्रीट वेंडर के जज्बे को सराहा है. कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर 29 के एक स्ट्रीट वेंडर ने जब वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में एक प्लेट छोले भटूरे देने का ऐलान कर दिया तब प्रशासक बदनोर ने भी इस स्ट्रीट वेंडर का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया, ताकि लोग कम से कम एक स्ट्रीट वेंडर के जज्बे को देखकर ही टीकाकरण के लिए आगे आएं और कोरोना महामारी के खिलाफ़ टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं.
सेक्टर 29 रहेड़ी मार्केट में लगाई छोले भटूरे की दुकान
सेक्टर 29 बी की रेहड़ी मार्केट में स्ट्रीट वेंडर लोकेशन पर साइकिल पर छोले भटूरे लगाए हैं. रोजाना यहाँ करीब 50 से ज्यादा लोग जो वैक्सीन लगवाकर आते हैं, फ्री में एक प्लेट छोले भठूरे खाते हैं. प्रशासक बदनौर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, कि स्ट्रीट वेंडर के देश के प्रति जज्बे को देखकर शहर की जनता को सबक लेना चाहिए.
कोरोना को हराना है तो वैक्सीनेशन जरूर करवाएं
प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए शहर की आम जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कहा- कि अगर कोरोना महामारी को हराना है, तो हर वर्ग के लोगों को टीकाकरण जरूर करना चाहिए. टीकाकरण के जरिए कोरोना संक्रमण से जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके साथ ही प्रशासक ने लोगों को नियमित तौर पर अपने हाथों को सैनिटाइज करने, घर से बाहर न निकलने, मुँह पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा है.
चंडीगढ़ में अब तक 6 लाख के करीब हो चुका टीकाकरण
बीते 24 घंटे में 10 हज़ार के पार टीकाकरण दर्ज किया गया. महा टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 6 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 7 हज़ार 642 लोगों का टीकाकरण किया गया, 18 से 44 साल की उम्र के 5 हज़ार 269 लोगों ने टीकाकरण कराया. अब तक 6 लाख 4 हज़ार से ज़्यादा लोग टीकाकरण करा चूके हैं.
25,590 हेल्थकेयर वर्कर ने वैक्सीन की पहली डोज और 16,349 ने दूसरी डोज लगवाई है. 23,198 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 16 हज़ार 704 दूसरी डोज लगवा चूके हैं. 18 से 44 साल की उम्र के 2,27,607 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 35,968 लोग दूसरी डोज लगवा चूके हैं.
60 साल से अधिक उम्र के 82,791 लोग वैक्सीन की पहली डोज, और 44,563 दूसरी डोज लगवा चूके हैं. शहर में 94 फीसद से अधिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चूके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 27,120 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. 25,590 यानी 94.36 फीसद हेल्थकेयर वर्कर टीकाकरण करा चूके हैं. 24,390 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, 23,198 यानी 95.11 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चूके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!