दहेज लोभियों ने 8 माह की गर्भवती की पीट-पीटकर लीं जान, बाद में फंदे पर लटकाया

नूंह । हरियाणा में दहेज रुपी दानव ने एक और नवविवाहिता की जान निगल ली. पूरा मामला हरियाणा के नूंह जिले के गांव मालब से हैं जहां दहेज के लालची ससुराल वालों ने 8 माह की गर्भवती बहू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.बाद में विवाहिता के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिक़ायत पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पीएचसी नूंह में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

death
मिली जानकारी अनुसार मुबीन निवासी आलिमेव पलवल ने पुलिस को दी शिक़ायत में बताया कि करीब पांच वर्ष पहले लड़की शाहिना की शादी मुस्लिम रीति-रिवाजों अनुसार मोमिन पुत्र साहब खान से की थी. उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज में 32 हजार रुपए नगद, मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन,दो किलों चांदी के जेवरात सहित 20 ग्राम सोना इत्यादि सामान दिया था.
इतना सबकुछ देने के बाद भी बेटी को दहेज के लिए तंग किया जाता था. वो बार-बार एक लाख रुपए व स्विफ्ट कार की मांग कर बेटी के साथ मारपीट करते रहते थे. वो कई बार मेरी बेटी शाहिना को जान से मारने की धमकी भी देते थे. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि गत 10 जुलाई को शाहिना के ससुराल से किसी ने फोन किया कि आपकी बेटी को मार दिया गया है. जब हम बेटी की ससुराल गांव मालाब में पहुंचे तो देखा कि बेटी चारपाई पर मृत पड़ी हुई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

आरोपी मौके से फरार

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पहले तो उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा गया है और उसके बाद फांसी पर लटका दिया. 8 माह की गर्भवती साहिना इस दर्द को झेल नहीं पाई और हमेशा के लिए दुनिया से दूर चलीं गईं. पीड़ित पक्ष ने कहा कि कातिल पति को गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी तरस नहीं आया और दहेज के लालच में अंधा होकर दोनों की जान लें लीं. शाहिना अपने पीछे दो साल का एक मासूम बेटा छोड़ गईं. आरोपी वारदात के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

पुलिस ने कहीं ये बात

आकेड़ा पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिक़ायत पर पति मोमिन सहित उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी पति जल्द ही गिरफ्त में होगा. साथ ही इस मामले में दोषी अन्य लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit