करनाल में 600 करोड़ के घपलेबाज नरेश सिंगला ने किया अभ्यर्पण

करनाल | करनाल, 600 करोड़ से अधिक राशि हड़पने के आरोपित चर्चित राइस मिलर नरेश सिंगला ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. करनाल कोर्ट में पेशी के बाद उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सी बी आइ व हरियाणा सहित अन्य राज्यों की पुलिस बीते कुछ वर्षों से सिंगला की खोज कर रही थी. उस पर आरोप है कि वह 2016 में परिवार के सभी सदस्यों के साथ रातों रात दुबई भाग गया था.

Hathkandi Bandi Farar

600 करोड़ से अधिक की बेईमानी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगला और उसकी कंपनी रामदेव इंटरनेशनल पर छह बैंकों से 414 करोड़ रुपये की आर्थिक जिम्मेदारीरी में बेईमानी करने का आरोप भी लगाया गया है. इसके साथ ही साथ उस पर करनाल अनाज मंडी सहित अन्य मंडियों के आढ़तियों के भी करीब दो सौ करोड़ रुपये का कर्ज बताया जा रहा है. जिसमे गोहाना मंडी के आड़ती बड़ी संख्या में शमिल है. इस दौरान ममले की जांच के दौरान में चर्चित राइस मिलर नरेश सिंगला और उसके बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अनेक धाराओं में मामला दर्ज

सीबीआई के अतिरिक्त करनाल सहित कुछ अन्य राज्यों में भी नामि आरोपियों के खिलाफ मामले दायर किए गए हैं. करनाल के शहर थाने में उस पर 9 जुलाई 2016 को धारा 406, 420, 409 व 120 बी सहित कुछ अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. वाद- विवाद करने योग्य यह बात है कि सिंगला ने सोच समझ कर रणनीति के पश्चात् इस प्रकार अचानक व आसानी से आत्मसमर्पण करने जैसा कदम किस वजह से उठाया है, क्योंकि सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि सिंगला ने 9 अक्टूबर को गुप्त शैली का प्रयोग करते हुए अचानक आत्मसमर्पण किया है. 16 अक्टूबर को रिमांड ख़त्म होने के बाद उसकी कोर्ट में पेशी होनी तय की गई है. इस दौरान पुलिस तब तक इस मामले की अधिक जानकारी देने से इंकार कर रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

आढ़तियों में बैचनी का माहौल,एसपी से करेंगे बातचीत:
सिंगला की गिरफ्तारी के साथ ही उन तमाम आढ़तियों की बेचैनी भी बढ़ गई है, जिनकी करोड़ों रुपये की बड़ी रकम लंबे समय से से अब तक चर्चा में बने हुए इस हाइप्रोफाइल मामले में सिंगला की गिरफ्तारी के साथ बातचीत उन तमाम आढ़तियों की बेचैनी भी बेचैनी भी नज़र आ रही है, जिनकी करोड़ों रुपये की बड़ी रकम लंबे समय से अब तक फंसी हुई है. उनका सभी लोगों का कहना है कि वे सोमवार को वे सब एकत्रित होकर इस मामले की जांच को लेकर करनाल के एस पी गंगाराम पूनिया से मिलेंगे तथा अपनी राशि वापस लेने के साथ आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी मांग पर भी अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit