चंडीगढ़ | बीते दो-तीन दिन से हरियाणा में मानसून की सक्रियता तेजी से बढ़ी है. जिससे राज्य के भीतर कई जिलों में जबरदस्त मानसूनी बारिश देखने को मिली है. लंबे इंतजार के बाद हरियाणा राज्य में मॉनसून के सक्रिय होने की परिस्थितियां बनी. अब समय-समय पर मॉनसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है. कुछ ही देर पहले मौसम केंद्र चंडीगढ़ की ओर से आज के मौसम के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो-तीन घंटों में हरियाणा राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ जबरदस्त मानसूनी बारिश होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी ग्राफ और आंकड़ों से स्पष्ट तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा के भीतर मॉनसून सक्रिय हो चुका है और आगे आने वाले दिनों में भी राज्य के भीतर बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है. जिलों की लिस्ट में अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर और चरखी-दादरी और इनके आसपास के इलाके शामिल है.
तमाम मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि हरियाणा राज्य के अगले एक हफ्ते तक जबरदस्त तरीके से मॉनसून सक्रिय रहेगा. आज से राज्य के भीतर हो रही मानसून बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और वही कृषि और किसानों के लिए बड़ी राहत की बारिश है. बता दें कि हरियाणा में मानसून का आगमन बीते वर्षों के मुकाबले देरी से पहुंचा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!