हिसार में वार्ड वाइज़ होगी सीवरों की सफाई, चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

हिसार | जिले से स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 16 अक्टूबर 2020 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत हिसार के अलग- अलग क्षेत्रों में पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा मशीनों की सहायता से सीवरों की सफाई करवाई जा रही है. पूरे हिसार में 16 अक्टूबर 2020 तक वार्ड वाइज़ सीवरों की सफाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ने की जगी उम्मीदें, अंतिम चरण में हवाई अड्डे का काम

SAFAI

मशीनों के प्रयोग का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

सीवरों की सफाई का सारा कार्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीवरो की सफाई मेनुअल तरीके से न करवाई जाए. सफाई के लिए सुपर सकर आदि अन्य मशीनों का प्रयोग किया जाए. इसका कारण यह है कि मशीनों से एक बार में ही शहर के पूरे वार्ड में सीवरों की सफाई आसानी से की जा सकती है. इस के फलस्वरुप प्रतिदिन जनता के सामने आ रही सीवर के ब्लॉक होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

आरम्भ हुआ स्वछता अभियान

हिसार में 10 अक्टूबर 2020 से स्वच्छता अभियान शुरू हो चुका है. पब्लिक हेल्थ विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले मॉडल टाउन और इंडस्ट्रीयल एरिया में सीवरों की सफाई करवाई गई. एक्सईन विक्रम जीत ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में सीवरों की सफाई सुपर सकर मशीन और मॉडल टाउन में हाइड्रोलिक डिस्टिलइटिंग मशीन से की गई है. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 तक यह अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में हिसार के सभी वार्डों में एक- एक करके सीवरों की सफाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit