हिसार के सेक्टर 16-17 के लोगों ने मिलकर बनाया पार्क, नगर निगम कमिश्नर ने किया उद्धघाटन

हिसार | जिले के वार्ड-14, सेक्टर 16-17 के निवासियों द्वारा एक पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क का उद्धघाटन नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग द्वारा किया गया है. आम लोगों द्वारा किया गया यह कार्य निसंदेह सराहनीय है.

Park

सेक्टरवासियों की कड़ी मेहनत का परिणाम

इस पार्क को बनाने का पूरा श्रेय मुख्य रूप से सेक्टर 16- 17 के पार्षद अमित ग्रोवर, पूर्व सरपंच विनोद बेनीवाल और वार्ड के निवासियों को जाता है. सेक्टर 16- 17 के पार्षद अमित ग्रोवर ने बताया है कि सेक्टर में महात्मा गांधी चौक से आगे मकान नंबर 1986 के बिल्कुल सामने मलबा और गंदगी के ढेर लगे हुए थे. सबसे पहले वार्ड-14 के लोगों की सहायता से यहां पर सफाई की गई. उसके बाद कड़ी मेहनत के द्वारा इस स्थान पर पार्क का निर्माण किया गया है. इस पूरे कार्य में सेक्टर वासियों ने मिल कर 2 लाख रुपये खर्च किए हैं. इस पार्क में सारे कार्य जैसे फेंसिंग, समर्सिबल, पेड़ पौधों की मिट्टी भराई आदि सभी कार्य सेक्टर वासियों ने स्वयं किए है वो भी बिना नगर निगम की सहायता के.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ने की जगी उम्मीदें, अंतिम चरण में हवाई अड्डे का काम

आगे का मास्टर प्लान

पार्षद ने कहा कि उन्हें जनता का सहयोग लगातार मिल रहा है. जनता की सहायता से ही सेक्टर 13 और सेक्टर 9-11 में हजारों पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही, तोशाम रोड फोरलेन को भी डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल तक डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जाएगा. इस पार्क का उद्धघाटन नगर निगम कमिश्नर के द्वारा किया गया और उन्होंने पार्षद व सेक्टर वासियों की काफी तारीफ की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit