पंचकूला । हरियाणा और पंजाब में राजधानी चंडीगढ़ को लेकर चल रहे दावों के बीच हरियाणा की मनोहर सरकार ने पंचकूला को ऑप्शन के तौर पर राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. साइबर सिटी गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर पंचकूला को विकसित शहरों की कतार में लाकर खड़ा करने के लिए सरकार जहां अनेक योजनाओं पर काम कर रही है वहीं जमीनों के रेट सस्ते कर सरकार ने डेवलपर्स के लिए पंचकूला के द्वार खोल दिए हैं. प्रदेश सरकार पंचकूला को आदर्श जिला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करतीं हुईं नजर आ रही है. इसके बावजूद उसका राजधानी चंडीगढ के लिए दावा बरकरार रहेगा.
चंडीगढ़ पर दावा नहीं होगा कम
विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम मनोहर लाल के सामने करीब एक दर्जन विकास योजनाएं प्रस्तुत की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच यह है कि जिस तरह पंजाब सरकार चंडीगढ़ से सटे मोहाली को विकसित करने पर फोकस रखें हुए हैं वैसे ही हरियाणा सरकार पंचकूला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करेंगी.
बिल्डरों का रुख पंचकूला की तरफ
अभी तक बिल्डर मोहाली और जीरकपुर में ही पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रखते थे . नई उधोग और शापिंग मॉल के अलावा रिहायशी सुविधाओं के लिए भी मोहाली बिल्डर्स की पहली प्राथमिकता रहा है, लेकिन जब से हरियाणा सरकार ने पंचकूला में तमाम तरह के शुल्क में भारी कटौती कर जमीनों के दाम खासे सस्ते किए हैं , बिल्डर्स और डेवलपर्स का रुझान पंचकूला की तरफ देखने को मिला है.
सीईओ की नियुक्ति इसी सप्ताह
प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर पंचकूला में भी मेट्रोपोलिटन ऑथोरिटी बनाकर स्पष्ट संदेश दिया है कि वह पंचकूला के विकास को लेकर कितने गंभीर है. इसी सप्ताह पंचकूला विकास प्राधिकरण के सीईओ की नियुक्ति होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
एजुकेशन, यूनिवर्सिटी से बढ़ेगी पंचकूला की शान
हरियाणा की मनोहर सरकार पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय सब्जी मंडी, एजुकेशन सिटी, मेडिसिटी और पिंजौर में फिल्म सिटी स्थापित करने जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अपने प्रयासों से इस जिले व शहर की सड़कों का कायाकल्प कराने में काफी हद तक सफल भी रहे हैं. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की तर्ज पर चौक-चौराहों की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं चंडीगढ़ की तरह ही यहां पर साइकिल ट्रेक का निर्माण भी हो रहा है.
पंचकूला का मोदी कनेक्शन
हरियाणा सरकार के ज्यादातर कार्यालय पंचकूला में ही है . शायद यही वजह है कि चंडीगढ़ और पंचकूला का आपसी कनेक्शन आजतक कम नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भाजपा प्रभारी के पद पर कार्यरत थे तो उनका अधिकांश समय पंचकूला में ही बीता है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से प्रधानमंत्री मोदी का आत्मीय रिश्ता है. अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के प्रयासों और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हस्तक्षेप से पीएम मोदी ने गत दिनों में माता मनसा देवी और नाडा साहिब गुरुद्वारा के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की राशि दी थी. करीब 250 करोड़ रुपए की लागत राशि से यहां आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, जबकि 150 करोड़ रुपए की लागत से NIFT की स्थापना का कार्य भी शुरू हो चुका है.
मेडिसिटी के लिए तीन बड़े हस्पतालों में प्रतिस्पर्धा
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि चंडी मंदिर क्षेत्र में 127 एकड़ भूमि पर एजुकेशन सिटी स्थापित करने की योजना है. मेडिसिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन बड़े हस्पतालों में मैक्स, फोर्टिस और मेदांता की चेन यहां खोलने के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. डीएवी और एसडी संस्थाओं ने विश्वविद्यालय खोलने के लिए पंचकूला में खासी दिलचस्पी दिखाई है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) खोलने की दिशा में भी प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!