सड़क पर जन्मदिन मनाकर किया हंगामा, अब होगी गिरफ्तारी

फरीदाबाद | रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग सड़क पर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 4- 5 लड़के NIT और मुजेसर के सेक्टर 22- 23 में सड़क के बीच में अपनी कारों को रोककर लाउड म्यूजिक और पटाखे बजाकर जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं जिसकी वजह से वहां लम्बा जाम लग जाता है और कोई कुछ कहता भी नहीं है क्योकि उनके पास हथियार थे. किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

Goli

वीडियो वायरल हुआ तो युवकों के पिता जो कि एक बड़े उद्यमी बताये जा रहे हैं. उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. जब उसने वीडियो डिलीट नहीं की तो उसे धमकी मिलने लगी. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं द्वारा पुलिस पर इस केस को दबाने के लिए दबाव बनाया है. इसलिए ही, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन, अब यह मामला कमिश्नर के पास पहुंच चुका है और कमिश्नर ने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit