बड़ी खुशखबरी: मोदी सरकार ने 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का किया ऐलान

नई दिल्ली । बढ़ती महंगाई के इस दौर में आज लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा है क्योंकि लंबे समय से उनके महंगाई भत्ते पर लगी रोक को आखिरकार हटा दिया गया है.

PM Narender Modi

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा. सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इसके लिए सरकार लगभग 34,401 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके साथ केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशधारकों के लिए डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) को 1 जुलाई 2021 से बहाल करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था. कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की तीन किस्त पर रोक लगा रखी थी. जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 और जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को मिलना था जो केंद्र सरकार के आज लिए फैसले के बाद कर्मचारियों को मिलेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के खुशी का ठिकाना नहीं है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit