Haryana Weather Update: आज हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल, इन जिलों में होगी बारिश

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा राज्य में 10 जुलाई के बाद से ही लगभग रोजाना हल्की बारिश हो रही है. बीते दिनों में राज्य के भीतर पहली मानसून की जबरदस्त बारिश देखने को भी मिली थी. मौसम लगातार अपनी करवटें बदल रहा है और मौसम विभागों द्वारा परिवर्तनशील मौसम के पल-पल की जानकारी साझा की जा रही है. आज तड़के सुबह राज्य के मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा अल्प समय मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

BARISH 2

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो-तीन घंटों में हरियाणा राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ जबरदस्त मानसूनी बारिश होने की संभावनाएं हैं. इस दौरान राज्य के भीतर हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अंदाजा लगाया गया है. मौसम विभाग द्वारा कुछ ग्राफिक्स और आंकड़े भी जारी किए गए हैं जिनका अध्ययन करने पर ज्ञात होता है कि वातावरण में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

IMD Chandigarh की रिपोर्ट में कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है. जिलों की लिस्ट में कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, हिसार, भिवानी, रोहतक और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर राज्य में फिर से जबरदस्त मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी. करीब 1 हफ्ते से राज्य के भीतर समय-समय पर हो रही हल्की फुल्की बारिश के कारण तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. तापमान में गिरावट होने से राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit