अंबाला | पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहा अंतर्कलह जगजाहिर हो चुका है. दोनों के बीच खींचतान जारी है. इसी बीच नवजोत सिद्धू द्वारा आम आदमी पार्टी की तारीफों में कसीदे पढ़ने के बाद सियासी पारा उफ़ान पर है. इस सियासी हलचल के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिद्धू को बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि सिद्धु बार-2 पार्टी बदलकर पार्टी को खराब करने की बजाय अपनी खुद की पार्टी बना लें. इससे बेहतर नवजोत सिद्धू के लिए कुछ नहीं होगा.
बता दें कि नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि हमारे विपक्षी आम आदमी पार्टी ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है. चाहे वें 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए ड्रग्स मामले, किसानों की परेशानी, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट का मामला या फिर जिस तरह आज मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया है. यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं कि असलियत में पंजाब के लोगों के हकों की लड़ाई कौन लड़ रहा है.
पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह सड़कों पर आ गई है. नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कुछ अन्य नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर बगावत कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच जारी मनमुटाव को खत्म करने के लिए पार्टी हाईकमान भी काफी दफा प्रयास कर चुका है. मुख्यमंत्री से जारी तकरार के बीच पिछले हफ्ते नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से भी मिलें थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!