जींद | सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में फर्जी वाले उजागर होते रहते हैं. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किस्तों में उजागर हुआ है. जींद के शहरी ब्लॉक क्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग की 50 महिलाओं के फर्जी फार्म भरकर सरकार की 2.50 लाख रुपए की राशि हड़पने की धांधली का केस उजागर हुआ है. इन सबमें आरोपी मिर्चपुर का अतुल है जिसने पहले जींद व उचाना में 611फर्जी फॉर्म जमा करवाकर लगभग 31 लाख की राशि हड़पी थी. इसी संदर्भ में जींद जिले की सीडीपीओ सूलोचना के शिकायत करने पर अतुल पर गबन व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, मिर्चपुर निवासी अतुल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की अपरेंटिस की थी. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विश्वास में लेकर उसने सभी सीडीपीओ की आईडी व पासवर्ड का पता लगा लिया. जिनके चलते वह 2 साल तक इस फर्जीवाड़े के धंधे को अंजाम देता रहा, परन्तु विभाग को इसका पता उचाना ब्लॉक में 3 महीने पहले फर्जीवाड़ा उजागर होने पर चला.
विभाग के अन्य लोगों की हो सकती है मिलीभगत
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इतने बड़े फर्जीवाड़े को अकेले अंजाम नही दे सकता इसलिए एसआईटी इस बात की जांच कर रही है. क्योंकि इसमें विभाग के कई अधिकारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा है. इसलिए पुलिस शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है, सच्चाई उजागर होने पर सभी लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल आरोपी अतुल से भी इस बारे में पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले की तह का पता चल जाएगा.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में क्षेत्र में अब तक हुआ इतना फर्जीवाड़ा
इन सभी ब्लॉकों में फर्जी फार्म भरकर निकाली गई राशि निम्नलिखित है:-
- उचाना:- 173 8.65 लाख
- जींद ग्रामीण:- 438 21.90 लाख
- जींद शहरी- 50 2.50 लाख
- कुल निकाली गई राशि 661 32.65 लाख
अतः इतने बड़े स्तर पर हो रहे घोटालों की जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए जिससे आरोपियों को हिरासत में लेकर उनपर उचित कार्यवाही की जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!