चंडीगढ़, Haryana Panchayat Election 2021 | हरियाणा में इस साल 6वां पंचायत चुनाव संपन्न होने है. हालांकि, प्रदेश के भीतर ये चुनाव फरवरी माह में ही हो जाने थे लेकिन कोरोना महामारी, महिला आरक्षण की मांग और किसान आंदोलन के कारण चुनाव नहीं हो सके. हरियाणा पंचायत चुनाव 2021 के ताजा अपडेट से मालूम पड़ता है कि राज्य में चुनाव आयोग अभी किसी भी हालत में चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पंचायत चुनाव अभी होने की संभावनाएं नहीं है, चुनाव के लिए इंतजार और भी लंबा हो सकता है. दरअसल हरियाणा सरकार और राज्य चुनाव आयोग कोरोना के इस समय में चुनाव कराकर किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग और हरियाणा सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से बड़ा सबक लिया है.
गौरतलब हो कि कुछ ही समय पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हुए, इस दौरान ड्यूटी करते हुए दो हजार से अधिक कर्मचारियों की मौत हो गई थी. योगी सरकार ने कर्मचारियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये का मुआवजा राशि दी. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के आयोजन को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि 24 फरवरी 2021 को 24 फरबरी 2016 में चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. तब से प्रशासकों द्वारा ही ग्राम पंचायतों का कामकाज संभाल रहे हैं और जब तक चुनाव नहीं होते तब तक संभालते रहेंगे. हरियाणा पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर अदालत में दायर याचिकाओं के ऊपर सुनवाई हो रही है.
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी केस चल रहा है जिस पर 20 अगस्त को सुनवाई होनी है. राज्य चुनाव आयोग को अभी फिलहाल अदालत के दिशा निर्देशों का इंतजार है. इस बार के पंचायत चुनाव में 22 जिला परिषदों, 142 ब्लाक समितियों और 6205 पंचायतों के पंच-सरपंचों का निर्वाचन होना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!