धारुहेड़ा में बनेगा चार किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास, शहर को मिलेंगी जाम से मुक्ति

रेवाड़ी | धारुहेड़ा शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए करीब सवा चार करोड़ रुपए की लागत राशि से चार किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास बनाया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. प्रस्तावित बाईपास कापड़ीवास चौक के पास से सीधे भिवाड़ी रोड़ पर निकाला जाएगा. जिससे भिवाड़ी जाने वाले वाहनों को धारुहेड़ा शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

flyover bridge pul highway

केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर की इस समस्या को लेकर पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस बारे में अवगत करवाया था. जिसके बाद सड़क परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को धारुहेड़ा के आउटर बाईपास बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि धारुहेड़ा फ्लाईओवर के नीचे सड़कों की स्थिति से स्थानीय लोगों ने उन्हें अवगत करवाया है. इस समस्या के समाधान हेतु उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर और ओवरलीफ बनाने का कार्य आउटर बाईपास बनाने की योजना के दौरान किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहकर जल्द कार्य शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी. पैदल यात्रियों की समस्या के समाधान हेतु खरखड़ा के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit