कुरुक्षेत्र के गांव में 3 मगरमच्छों के घुसने से लोगों की बढ़ी टेंशन, परगट सिंह ने ऐसा किया काम, दंग रह गए ग्रामीण

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के समसपुर गांव व आस पास रहने वाले लोग तालाब में तीन मगरमच्छ देखने के बाद से ही पिछले पांच दिनों से दहशत में थे. तालाब के किनारे आने जाने वाले पशुओं और बच्चों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ था.

crocodile magarmacch

गोताखोर परगट सिंह ने एक मगरमच्छ को पकड़कर लोगों की टेंशन थोड़ी खत्म कर दी है, लेकिन अभी भी दो मगरमच्छ पकड़े नहीं गए हैं. वहीं मगरमच्छ को पकड़ने वाले पहले भी कई बार मगरमच्छ को पकड़कर वाइल्ड लाइफ विभाग को सौंप चूके हैं.
दरअसल समसपुर गांव के साथ ही भोर सैदा मगरमच्छ प्रजनन केंद्र है. इससे पहले भी इस गांव में मगरमच्छ देखे जा चूके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

परगट सिंह ने कई बार जान पर खेलकर ग्रामीणों और मवेशियों के लिए खतरा बने मगरमच्छ को पकड़ा है. नहर के किनारे से लगभग एक दर्जन मगरमच्छ को पकड़कर भोर सौदा स्थित मगरमच्छ प्रजनन केंद्र में पहुंचा चूके हैं.

कई वर्ष पहले जब नरवाना ब्रांच टूट गई थी, तब सेना के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए प्रकट ने नहर को ठीक किया था. नहर में डूबे रहे लोगों को बचाने के लिए परगट सिंह अचानक भगवान बनकर प्रकट हो जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

परगट अब तक सैकड़ों लोगों को नहर से जीवित निकालकर उनकी जान बचा चूके हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वे किसी भी तरह की परवाह किए बगैर तुरंत नहर में कूद जाते है. कुरुक्षेत्र के पास से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर इस बात की गवाह बन चुकी है, इसके लिए परगट सिंह को कई बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit