चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बकरीद पर विवादित टिप्पणी की है. इसके साथ ही भाजपा सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद मेनका गांधी पर तंज कसा है. बता दें कि स्पीकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कृपया मेनका गांधी जवाब दें. आज बकरीद के अवसर पर पूरे देश में लाखों बकरों का कत्ल किया जा रहा है, क्या यह क्रुएलिटी टू एनिमल्स नहीं है.
स्पीकर ने की मेनका गांधी पर टिप्पणी
उन्होंने कहा कि इन बेजुबान पशुओं के कत्ल को रोकने के लिए मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था क्या कदम उठा रही है. बता दे कि स्पीकर के इस बयान को मेनका के पुराने बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. फरवरी में पंचकूला में कुत्तों को कैनल हाउस में भेजने का प्रोजेक्ट पूरा हुआ तो मेनका ने सोशल मीडिया पर सीएम से सवाल किया कि कुत्तों को कैद करके कैसे रख सकते हैं. ये उनके अधिकारों का हनन है, जों अपने आप में अपराध श्रेणी में आता है इसके बाद प्रोजेक्ट रोक दिया गया. तब ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा था कि आवारा कुत्ते इंसानों से बढ़कर नहीं है. स्पीकर की टिप्पणी को मेनका के पुराने बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!