चंडीगढ़ | अनलॉक- 5 में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल खोलने की अनुमति मिल गयी है. बशर्ते उसमें कोरोना दिशा- निर्देशों का सख्ताई से पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उचित कार्यवाही की जाएगी. हरियाणा में भी इसके चलते अब स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं, जो कि 9वीं से 12वीं तक खोले जायेंगे.
पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल खोलने के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया गया है जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. जिसमें सभी कोरोना निर्देशों का पालन किया जाएगा इसलिए 15 अक्टुबर से ये कक्षायें नियमित रूप से लगेंगी. इसके साथ ही, छात्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क, पानी की बोतल इत्यादि साथ लेकर स्कूल में आएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!