चंडीगढ़ । हरियाणा के आईएएस कैडर में एक और महिला अधिकारी शामिल हो गयी हैं. 2015 बैच के गुजरात कैडर की आईएएस नेहा का विवाह हरियाणा कैडर के 2015 बैच के ही आईएएस राहुल हुडा के साथ हुआ है. नेहा को गुजरात से हरियाणा में इंटर कैडर ट्रांसफर किया गया है. हरियाणा में ऐसे कई आईएएस और आईपीएस हैं जिन्हें उनके विवाह के फलस्वरूप हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है.
गुजरात की IAS का हरियाणा के IAS से हुआ विवाह
पिछले सप्ताह 16 जुलाई को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी द्वारा आईएएस कैडर नियम के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी की गयी थी. जिसमें उल्लेख है कि नेहा के हरियाणा आने पर गुजरात और हरियाणा सरकारों की सहमति है. दिसंबर 2015 में राहुल हुड्डा को आईएएस का हिमाचल कैडर अलॉट हुआ था. लेकिन उनका हरियाणा कैडर में ट्रांसफर किया गया था क्योंकि उन्होंने तब हरियाणा कैडर की 2011 बैच की एक महिला आईपीएस से विवाह किया था.
अब क्यों हुआ कैडर बदलना आसान?
राहुल का गृह राज्य दिल्ली है. कुछ वर्ष बाद राहुल का महिला आईपीएस से तलाक हो गया था. जिसके बाद राहुल ने 2015 बैच की गुजरात केडर की नेहा से विवाह कर लिया था. इसके फलस्वरूप अब नेहा का हरियाणा कैडर में ट्रांसफर किया गया है. नेहा का गृह राज्य बिहार है. राहुल वर्तमान में चार माह के लिए विदेश गए हैं और अवकाश पर हैं. हरियाणा कैडर में 2015 बैच में चार अन्य आईएएस मोहम्मद इमरान रजा, प्रशांत कुमार, प्रीति और उत्तमसिंह भी शामिल है. केंद्र सरकार के नियमों में यह भी प्रावधान है कि अगर दोनों पति पत्नी चाहें तो केंद्र सरकार उन्हें कोई तीसरा राज्य कैडर आवंटित भी कर सकती है.
इन IAS अधिकारियों का विवाह के कारण बदला कैडर
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015-16 में पूरे देश में प्रथम रैंक हासिल करने वाली आईएएस टॉपर टीना डाबी जिनका गृह राज्य मध्य प्रदेश है और इस परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल करने वाले आमिर उल शफी खान जिनका गृह राज्य जम्मू कश्मीर है. इन दोनों ने विवाह कर लिया था इस कारण 2016 बैच के आईएएस दंपति को समान राजस्थान प्रदेश कैडर आवंटित कर दिया गया था. हालांकि विवाह के कुछ ही वर्ष पश्चात दोनों द्वारा आपसी रजामंदी से तलाक लेने की याचिका गत वर्ष कोर्ट में दाखिल की गई थी. जो फिलहाल लंबित है इसी बीच इस वर्ष फरवरी में खान को तीन वर्षों की इंटर कैडर डेपुटेशन प्रतिनियुक्ति पर उनके गृह राज्य जम्मू कश्मीर भेज दिया गया है.
हरियाणा में ऐसे दो अन्य मामलों में इसी वर्ष 9 मार्च को सिक्किम कैडर के 2019 बैच के आईएएस आनंदकुमार शर्मा द्वारा हरियाणा कैडर की 2018 बैच की आईपीएस पूजा वर्ष से विवाह के फलस्वरूप आनंद का कैडर सिक्किम से बदलकर उनकी पत्नी का अर्थात हरियाणा कैडर कर दिया गया.
आनन्द का गृहराज्य आधिकारिक तौर पर दिल्ली है. इसी माह आनंद को सफीदों जींद में बतौर एसडीएम तैनात किया गया है. मार्च 2015 में असम मेघालय कैडर के 2012 बैच के आईएएस अजय सिंह तोमर को हरियाणा में ट्रांसफर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने 2013 बैच के हरियाणा कैडर की आईएएस संगीता तेतरवाल से विवाह किया था. अजय का गृह राज्य दिल्ली जबकि संगीतकार राजस्थान है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!