फतेहाबाद में बड़ी दुर्घटना, हरियाणा रोडवेज की बस पलटी

फतेहाबाद | जिले में मंगलवार शाम को रतिया से जाखल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस कमाना मोड़ के पास बुरी तरह खेत में पलट गई. आपको बता दें इस बस में कुल 45 यात्री थे. इनमें से करीब बने एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बुरी तरह घायल हैं. जैसे ही ग्रामीणों ने इस बस को हादसा होते हुए देखा वहां पर तुरंत ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल में भेजा. वहां पर खड़े कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी गई. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुंची और जांच इस मामले की जांच में जुट गई.

Haryana Roadways Bus Palti

ऐसे हुआ पूरा हादसा

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की एक बस मंगलवार शाम करीबन 5:20 मिनट पर जिसमें कि 45 यात्री सवार थे रतिया से जाखल के लिए रवाना हुई. लेकिन, रतिया से करीबन 5 किलोमीटर दूर गांव कमाना मोड पर ही सामने से एक ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खेत की तरफ नीचे जा गिरी. जैसे ही बस पलटी बस में बैठे हुए यात्री घबरा गए और बुरी तरह चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर तुरंत ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.

ग्रामीणों ने तुरंत बस में फंसी घायल सवारियों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. अभी तक की खबर के अनुसार, इस हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वही चिकित्सालय ने घायलों का उपचार करना शुरू कर दिया है. वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit