पंचकूला । आयुष हरियाणा निदेशालय आयुष भवन पंचकूला ने adv no.E-4/AY/HR/2021 प्रत्येक जिले के लिए एक योगा कोच अर्थात कुल मिलाकर 22 योगा कोच की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है. यह भर्तियां आउटसोर्सिंग पॉलिसी -2 06/04/2015 के जरिए हरियाणा में 1 साल के संविदा आधार पर भर्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
प्रकाशित होने की तिथि – 24 जुलाई 2021
एप्लीकेशन जमा होनें की तिथि -24 जुलाई 2021
एप्लीकेशन जमा करवाने की अंतिम तिथि -16 अगस्त 2021 5:00 बजे तक
पदों का विवरण
Gen-8, Sc-3, BCA-2,BCB-2, EWS-2, ESM-Gen-2, ESM-BC-1, ESM-BCA-1, ESP-GEN-1
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से योगा में डिग्री पास होना चाहिए.
और
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया या श्री विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी हरियाणा से योगा में level-2 skillful सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 400 घंटे का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जॉब प्रोफइल
योग सिखाना
आयुष योग सहायकों को योगा की ट्रेनिंग देना
योगशाला और व्यायाम शाला में योगा की प्रैक्टिस करना
जिले के आयुष अधिकारी द्वारा आयोजित पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम और राष्ट्रीय प्रोग्राम में हिस्सा लेना
जिला आयुष अधिकारी को रिपोर्ट सौंपना
समय समय पर दी गई अलग-अलग ड्यूटी पूरी करना
आयु सीमा
आवेदकों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना उस महीने के पहले दिन से की जाएगी जिसमें आवेदन मांगे गए हैं जैसे 01/07/2021.
हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 ( cell-19900) और जिले के डीसी रेट मे से जो भी अधिक होगा वह दिया जाएगा.
आवेदन फीस
उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है.
अन्य वाले निर्देश
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए निदेशालय की अधिकारी की वेबसाइट www.ayushharyana.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह परामर्श है कि वह बताए गए फॉर्मेट के अनुसार ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाएं अन्यथा उनका आवेदन रद्द हो सकता है.
- एप्लीकेशन फॉर्म डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट ayushharyana.gov.in/en/recruitment से डाउनलोड कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म भेजनें का पता
- पूरे भरे हुए अप्लीकेशन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी और साथ में लगने वाले सभी दस्तावेज जो स्वयं सत्यापित हो उनकी प्रतिलिपिया, एक स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो जो एप्लीकेशन फॉर्म भर चिपकी हुई हो को 16 अगस्त 2021 तक ईमेल [email protected] पर भेज दे.
- यदि एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तिथि को 5:00 बजे के बाद भेजा गया तो बिना किसी पत्रव्यवहार के वह रद्द कर दिया जाएगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म जमा होने के 7 से 10 कार्यकारी दिनों में एप्लीकेशन फॉर्म को जांचने के बाद योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट अपार्टमेंट की वेबसाइट पर डिपार्टमेंट के चेयरमैन, नियुक्त करने वाली टीम और निदेशक जनरल की सहमति से डाल दी जाएगी.
- मूल दस्तावेजों की सत्यापित प्रक्रिया का कार्यक्रम एप्लीकेशन फॉर्म जांचने के बाद निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.
- आवेदकों को मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सूचित कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह उपयुक्त मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे.
- आवेदको से निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.ayushharyana.gov.in पर चेक करते रहे.
Notification Link click Here
Application Form Link Click Here
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!