आज हिसार के किसानों द्वारा काले झंडों के साथ होगा सांसद कोठी का घेराव, जानिए क्यों

हिसार | 14 अक्टूबर को हिसार के किसान सांसद बृजेन्द्र सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. किसान सभा की अलग-अलग टीमें अपनी-अपनी तहसीलों में 14 अक्टूबर 2020 को हिसार के वर्तमान सांसद बृजेन्द्र सिंह की कोठी का घेराव करने का प्रचार कर रही हैं. सभी किसानों द्वारा सांसद कोठी के चारों तरफ काले झंडे दिखाए जाएंगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

fotojet 10

किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार और सचिव धर्मवीर कंवारी ने जिला कार्यकारिणी की तरफ से हिसार के सभी किसान संगठनों, मंडी आढतियों और जन संगठनों से अनुरोध किया है कि सभी 14 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:00 बजे क्रांति मान पार्क में इकट्ठे होकर आंदोलन में अपनी भागीदारी दें.

विभिन्न क्षेत्रों के किसान सभा के नेता

  • तहसील हिसार में सूबेसिंह बुरा और शमशेर नंबरदार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
  • आदमपुर तहसील में नरषोत्तम मेजर और सतबीर धायल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा.
  • बालसमन्द में कृष्ण गावड़ और बलराज बिजला द्वारा गांव गांव जाकर विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाया जाएगा.
  • बरवाला में रिछपाल कड़वासरा औऱ चंदगीराम के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा.
  • उकलाना में दयानंद, भूप सिंह और सतबीर नेतृत्व करेंगे.
  • हाँसी, बास और नारनौंद के गाँवो में प्रदीप ढुल के नेतृत्व में टीमें प्रचार करेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit