हिसार । हरियाणा के हिसार जिले में नवनिर्मित एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाएगा. प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री के इस फैसले का वैश्य समाज ने दिल खोलकर स्वागत किया. हिसार एयरपोर्ट दिल्ली- सिरसा व चंडीगढ़- राजगढ़ हाइवे पर स्थित है. इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की तैयारियों पर जोरों से काम चल रहा है. फिलहाल यहां 10 हजार फीट का रनवे तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा लॉजिस्टिक हब व अन्य परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है.
हिसार एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए सात हजार एकड़ जमीन रिजर्व की गई है. फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए हवाई टैक्सी शुरू की गई है. इसी कड़ी में एक उपलब्धि उस वक्त ओर जुड़ गई ,जब प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने इस एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा अग्रसेन को समर्पित कर दिया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को यह जानकारी दी.
वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों का आज तक गुणगान किया जाता है. महाराजा अग्रसेन ने अपने समय में अग्रोहा को अपनी राजधानी बनाया था. मुख्यमंत्री के इस कदम से महाराजा अग्रसेन के नाम को ओर पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आभारी हैं. उनके इस कदम से वैश्य समाज का मान-सम्मान भी बढ़ा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!