कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 से 20 यात्री हुए घायल

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बता दें कि यह हादसा अंबाला हिसार रोड पर मलिकपुरा के पास हुआ. जहां हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

BUS

ओवरटेक के कारण पलटी बस 

हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बता दे कि आज सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश की वजह से तोशाम भिवानी से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ओवरटेक करते समय मलिकपुर गांव के पास पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को चोटें आई. सभी घायलों को इस्माइलाबाद के पास प्राथमिक इलाज दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच कर रही है कि बस किस वजह से पलटी. अन्य लोगों ने बताया कि आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से बस भी फराटे से चंडीगढ़ की ओर रवाना हो रही थी. वही कंडक्टर साहब कह रहे थे कि बस का ओवरटेक करते समय बस पलट गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई जिसके बाद सभी को इलाज मुहैया करवाया गया और लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit