Luvas Hisar: ड़ेयेरी प्रशिक्षण के द्वारा वैज्ञानिक देंगे आधुनिक पशुपालन की जानकारी

हिसार,Luvas Hisar | लुवास विश्वविद्यालय के हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र, महेंद्रगढ़ पारंपरिक पशुपालन को वैज्ञानिक पद्धति से बदलने हेतू क्षेत्र के पशुपालकों हेतू ड़ेयेरी प्रशिक्षण का आयोजन 28 जुलाई से करने जा रहा हैं. यह प्रशिक्षण सात दिन का होगा, जिसमे इच्छुक पशुपालकों को पंजीकरण हेतू आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की कॉपी व 500 रु शुल्क जमा करवाना होगा. यह ड़ेयेरी प्रशिक्षण विस्तार शिक्षा निदेशालय, लुवास यूनिवर्सिटी हिसार के अंतर्गत हरियाणा पशु विज्ञान द्वारा किया जायेगा. प्रशिक्षण के आयोजन डॉ देवेंद्र यादव, डॉ ज्योति,द्वारा डॉ धर्मवीर दहिया के दिशा निर्देशन में किया जायेगा जिसमे केंद्र के डॉ जसमेर व डॉ राजेन्द्र भी अपने अनुभव पशुपालकों के साथ साँझा करेंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Lala Lajpat Rai University of Veterinary Animal Sciences Hisar Luvas

इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने के नवीनतम तौर तरीकों के बारे में बताया जाएगा जिससे किसान वैज्ञानिक पशुपालन द्वारा कृषि की तुलना में आसानी से अपनी आमदनी दुगनी कर सकते हैं. प्रशिक्षण में पशुपालन संबंधी विभिन्न जानकारियां जैसे कि उत्तम नस्लों का चुनाव, प्रजनन प्रबंधन, डेयरी पशुओं का पोषण प्रबंधन, पशुओं में खनिज मिश्रण का महत्व, पशुओं की बीमारियां उनसे बचाव व टीकाकरण के बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ट्रेनिंग के दौरान पशुपालक प्रतिभागियों को ड़ेयेरी उद्योग के सफल पशुपालको से भी मिलवाया जाएगा ताकि प्रतिभागी ऐसे सफल पशुपालको से प्रेरणा ले सके और वो भी पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाए और अपनी आमदनी को बढ़ाएं. आयोजकों के अनुसार इस ट्रेनिंग में उनका मकसद गाँव गाँव में पशुपालको को डेयरी फार्मिंग की नयी नयी वैज्ञानिक पद्धतियो को पहूँचना है ताकि हर किसान में पशुपालन के प्रति रुचि बढ़े.

आज के शहरीकरण युग में दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बढ़ती हुई कीमतों का सीधा फायदा किसानों तक पहुचें इसके लिए जरुरी हैं कि किसान वैज्ञानिक पशुपालन करतें हुए आधुनिक तरीके से अपने उत्पाद की बिक्री करें. इन सब तथ्यों पर इस ट्रेनिंग में विस्तार से अलग अलग विज्ञानिको द्वारा बताया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा लोन आदि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायगी. इस केंद्र में ऐसे प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित किए जा रहें हैं. ट्रेनिंग के अंत में सभी प्रतिभागियों को विश्विद्यालय की ओर से सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जायगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit