आयुष सोसाइटी अंबाला में निकली कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती, 30 हज़ार होगा वेतन, नहीं होगी लिखित परीक्षा

अंबाला । जिला आयुष सोसायटी अंबाला ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत अंबाला जिले में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां 31 मार्च 2022 तक संविदा आधार पर की जाएंगी. डिस्ट्रिक्ट आयुष सोसायटी के डिस्ट्रिक्ट आयूष ऑफिसर – सेक्रेटरी मेंबर ने यह जानकारी साझा की है कि Advt. No. NAM/AMB/2021/23847 द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर के पद पर भर्ती की जाएगी.

District AYUSH Society Ambala Contract basis DC Rate Job 2021

पद का नाम

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर

पदों की संख्या-1

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास आयुष संबंधित डिग्री होनी चाहिए या हेल्थकेयर मैनेजमेंट में MBA / स्वास्थ्य में मास्टर्स/ प्रशासनिक अस्पताल/ हेल्थ केयर मैनेजमेंट में AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा 2 साल का स्नातकोत्तर और साथ में पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में 3 साल का अनुभव होना चाहिए/MS office, MS word, MS power का कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने पहले स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के लिए तारीख

उम्मीदवारों का इंटरव्यू या लिखित परीक्षा 9 अगस्त 2021को होगी.

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का समय

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे निश्चित किया गया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का स्थान

उम्मीदवारों का इंटरव्यू या लिखित परीक्षा NIC ऑफिस अंबाला में होगा.

वेतनमान

चयनित होने वाले उमीदवारों को
30000/ रुपए मासिक वेतनमान दिया जाएगा.

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि

उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन फॉर्म 5 अगस्त 2021 को 5:00 बजे तक डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेदिक ऑफिस, पुराना सिविल अस्पताल, अंबाला सिटी के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट से या स्वयं जाकर पहुंचा दें.

Notification : Click Here

Application Form: Click Here

अन्य सामान्य निर्देश

  • उम्मीदवारों से निवेदन है कि पदों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ambala.gov.in पर चेक करें. और अपना अप्लीकेशन फॉर्म भी सी वेबसाइट से डाउनलोड कर ले.
  • उम्मीदवार किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए ऑफिस के फोन नंबर.0171-2976525 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
    एक एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ एक पद के लिए ही स्वीकार किया जाएगा. अगर एप्लीकेशन फॉर्म बिना पद का नाम लिखें जमा करवाया गया तो वह रद्द हो जाएगा.
  • उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह सुबह 11:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं. इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव किया गया तो इसकी जानकारी www.ambala.gov.in पर डाल दी जाएगी इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
  • अगर उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा डिस्टेंस माध्यम या रेगुलर माध्यम जिस भी प्रकार की है उनका संस्थान डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल और DEC, UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त होने चाहिए.
  • उमीदवारों से निवेदन है कि वे इंटरव्यू के लिए आते समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाएं.
  • उम्मीदवार अपनी पूरी जानकारी जैसे कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, अपने क्षेत्र का पिन कोड सही दें और दो पासपोर्ट साइज फोटो,( फोटो के पीछे उम्मीदवार का नाम और पता लिखा होना चाहिए ), शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपियां एप्लीकेशन फार्म के साथ जुड़ी होनी चाहिए.
  • अनुभव प्रमाण पत्र या वेतन दिखाने वाले बैंक स्टेटमेंट या कार्यकारी अनुभव के लिए नियोकता द्वारा दी जाने वाली सैलरी स्लिप जो फॉर्म में बताई गई फार्म के साथ अवश्य जुड़ी होनी चाहिए.
  • डिस्ट्रिक्ट हाई सोसाइटी के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी एप्लीकेशन फॉर्म को कोई गलती पाने पर रद्द कर सकता है या फिर बिना कोई जानकारी दिए इंटरव्यू या लिखित परीक्षा का समय बदल सकता है, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई क्लेम नहीं दिया जाएगा.
  • अगर किसी उम्मीदवार की फॉर्म में दी गई जानकारी भर्ती के किसी भी चरण या भर्ती के बाद गलत पाई गई तो उम्मीदवार का कॉन्ट्रैक्ट बिना कोई नोटिस दिए खत्म कर दिया जाएगा.
  • पदों की संख्या आयुष सोसायटी द्वारा बढ़ाया या घटाई जा सकती है.
  • इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के लिए आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का टीए या डीए नहीं दिया जाएगा. ना ही किसी उम्मीदवार को व्यक्तिगत सूचना दी जाएगी. परीक्षा, इंटरव्यू से संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.
  • उम्मीदवार का एप्लीकेशन फॉर्म डाक द्वारा लेट पहुंचने पर आयुष सोसायटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
  • यह पद स्थानांतरित नहीं होगा तथा चयनित उम्मीदवार को भर्ती की गई है वहाँ कार्य करना होगा तथा हेड क्वार्टर को संभालना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit