चंडीगढ़ । विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर की जिंदगी की दौड़ आज पूरी हो गई. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं. उनकी उम्र 105 वर्ष थीं. मान कौर गॉल ब्लड कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थीं. बीमारी की वजह से ठीक से डाइट नहीं लें पाने की वजह से उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई थी. उनका उपचार नैचुरल थैरेपी से शुद्धि आर्युवेद पंचकर्म चिकित्सा केंद्र डेरा बस्सी में चल रहा था.
बेटे गुरदेव सिंह ने बताया कि फरवरी में पीजीआई चंडीगढ़ में जांच के दौरान गॉल ब्लड कैंसर की बीमारी होने का पता चला. लेकिन उम्र अधिक होने के चलते परिवार ने कीमो थैरेपी करवाने से मना कर दिया. तकलीफ बढ़ने पर जून के आखिरी हफ्ते में परिवार उन्हें चंडीगढ़ ले आया जहां डेरा बस्सी के शुद्धि आर्युवेद पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में नेचुरल थैरेपी से इलाज चल रहा था.
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित
मास्टर एथलीट मान कौर कोरोना काल से पहले तक लगातार पदक जीतकर तिरंगे की शान में चार चांद लगा रही थी. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था. वहीं प्रधानमंत्री आवास पर एक मुलाकात के दौरान उनकी फिटनेस देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके आगे दोनों हाथ जोड़कर नतमस्तक हो गए थे.
यह थी मान कौर की उपलब्धियां
- 2019, पौलेंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलीट्स में चार गोल्ड
- 2018, स्पेन में जेवलिन थ्रो व 200 मीटर दौड़ में दो गोल्ड
- 2016, 100 वर्ष आयु वर्ग में अमेरिका मास्टर गेम्स में 4 गोल्ड मेडल
- 2012, ताईवान , एशियन मास्टर्स एथलीट्स चैंपियनशिप 100 मीटर दौड़ में गोल्ड
- 2011, अमेरिका में वर्ल्ड मास्टर्स एथलीट्स चैंपियनशिप में 100,200 मीटर में गोल्ड हासिल करके एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब