नई दिल्ली | मोदी सरकार द्वारा हाल ही में 100 रूपये का सिक्क़ा जारी किया है. इसकी खास बात यह है कि इस सिक्के पर राजमाता विजया राजे सिंधिया का चित्र बना हुआ है जोकि भाजपा के कई बड़े चेहरों में से एक थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने राजमाता के जन्म शताब्दी के अवसर पर इस सिक्के का अनावरण किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राजमाता सिंधिया एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक भी थी. उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आजादी कि लड़ाई में भी भाग लिया. विदेशी कपडों के बहिष्कार और राम मंदिर आंदोलन में भी राजमाता शामिल रही थी. इसके अलावा, मोदी जी ने बताया कि राजमाता ने राष्ट्र के भविष्य के लिए अपना वर्तमान बलिदान कर दिया इसीलिए राजमाता के सम्मान में यह 100 का सिक्का सरकार द्वारा जारी किया गया है, ताकि वे हम सबके दिलो में जीवित रह सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!