कुरुक्षेत्र: जिंदगी बचाने का ऐसा जज्बा, घुटनों तक भरा पानी भी न रोक सका क़दम

कुरुक्षेत्र | हरियाणा की इस महिला के जज्बे को देख हर कोई सलाम करने से नहीं रुक रहा है. लोगों की जिंदगी बचाने का ये जुनून ऐसा कि घुटनों पर भरा पानी भी इनके कदम नहीं रोक सका. महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हर देखने वाले ने महिला की तारीफों के पुल बांधे.

anm in water at hisar

वायरल फोटो हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की है और महिला एएनएम की पोस्ट पर कार्यरत हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर डिप्टी सिविल सर्जन तक ने एएनएम के इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्कि उसके हौसले की भी खूब सराहना की है. कोरोना महामारी के दौर के बीच स्वास्थ्य कर्मचारी की अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा की यह फोटो असलियत में हर किसी के मुंह से तारीफ पाने की हकदार हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

साधन नहीं मिलने पर पैदल निकल पड़ी एएनएम

दरअसल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 20 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं गए थे. एएनएम मंजू सूदन की ड्यूटी भी गांव शेरगढ़ मढाडो के राजकीय स्कूल में लगें कैंप में लगाई गई थी. शेरगढ़ मढाडो और पीएचसी ठसकांजी के बीच की दूरी आधा किलोमीटर थीं. एएनएम मंजू पीएचसी से वैक्सीन रिसीव कर अपनी ड्यूटी के लिए निकलीं. पीएचसी और ड्यूटी केंद्र के बीच सड़क का एक भाग काफी नीचे होने की वजह से यहां घुटनों तक बारिश का पानी जमा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

एएनएम मंजू को समय पर वैक्सीन लेकर ड्यूटी केंद्र पर पहुंचना था , इसलिए उन्होंने घुटनों तक पानी से भरी सड़क के हिस्से को खुद पैदल ही पार करने का फैसला लिया. इस दौरान सड़क की दूसरी साइड आशा वर्कर ने इस लम्हे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर खुब वायरल किया गया.

काबिले- तारीफ है मंजू का कार्य: डॉ ललित कल्सन

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. ललित कल्सन ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग लड़ने में हर स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी निष्ठा व सेवाभाव के साथ जुटा हुआ है. एएनएम मंजू की फोटो उनके पास भी आई है. उन्होंने भी इस फोटो को अपने वाट्सअप स्टेटस पर शेयर किया है. यह वाकई में तारीफ़ के काबिल है. ड्यूटी के लिए इसी तरह की लगन की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit