रवि की जीत के बाद गांव नाहरी में मनाई गई दीपावली, लोगों ने कहा- ‘वी वांट गोल्ड’

सोनीपत । टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के लाल रवि दहिया की जीत के बाद शाम को उनके गांव नाहरी में ग्रामीणों ने दिए जलाकर दीपावली मनाई. गांव की चौपाल में कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए और वहां पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई. लोग देख रहे थे कि जैसे ही रवि दहिया ने कजाकिस्तान पहलवान को चित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया, उसी दौरान ग्रामीणों में जोश भर गया और ढोल की थाप पर युवाओं ने नाचना शुरू कर दिया.

newws

लोगों ने कहा वी वांट गोल्ड

मशहूर पहलवान रवि दहिया के गांव के लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘रवी दहिया जिंदाबाद’ और ‘वी वांट गोल्ड’ जैसे नारे लगाए. इसके बाद लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे और लोगों ने रवि दहिया के पिता राकेश दहिया का भव्य स्वागत किया. उसी दौरान युवाओं की टोली ने पूरे गांव की गलियों में घूमते हुए ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

शाम को जलाए गए घी के दिए

दरअसल शाम होते ही गांव में जश्न का माहौल और बढ़ गया. दहिया के गांव के लोगों ने जीत की खुशी में पूरे गांव को दीयों से सजा दिया. रवि के घर में उनकी मां, दादी व अन्य स्वजनों ने घी के दीए जलाकर उत्सव मनाया. साथ में घर के ऊपर एक बड़ा तिरंगा भी फहराया गया. नाहरी गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. रवि की मां अपने बेटे के स्वागत के लिए बेताब है, उन्होंने अभी से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उनका कहना है कि बेटे के वापस आने पर चूरमा खिलाकर उनका स्वागत करेंगे.

स्वर्ण पर लगेगा दाव, पूजा-अर्चना का दौर जारी

टोक्यो में हरियाणा के बेटे रवि दहिया बृहस्पतिवार को गोल्ड पर दांव लगाएंगे. उनका मुकाबला रूस के पहलवान से होगा. इसको लेकर गांव में खुशियां छा रही हैं और लोग जश्न मना रहे हैं. साथ में ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है. लोग भगवानों की पूजा कर रहे हैं. मन्नतों का दौर भी चल रहा है. गांव के युवा ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने को बेताब हैं और युवा प्रसाद भी बांट रहे हैं. गांव की चौपाल पर बुधवार की ही भांति बृहस्पतिवार को भी कुश्ती के दौरान बड़े स्क्रीन का विशेष प्रबंध रहेगा. कुश्ती से पहले गांव में हवन मंदिर में पूजा अर्चना आदि के विशेष इंतजाम किए जा चुके हैं. ग्रामीणों को उम्मीद है कि रवि गोल्ड मेडल जीतकर ही इतिहास रचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

‘गाड़ दे लट्ठ और ले आ गोल्ड’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पहलवान रवि दहिया का मनोबल बढ़ाया है. रवि के टोक्यो ओलंपिक फाइनल में पहुंचने पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा सहित पूरे देश को उन पर गर्व है और उनसे गोल्ड की उम्मीदें की जा रही हैं. साथ ही खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि म्हारे पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो 2020 में अपने कुश्ती के मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान को चित कर फाइनल में पहुंचकर गाड़ दिया लट्ठ. हरियाणा सहित पूरे देश को आप पर गर्व है और आपसे गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

गौरतलब है टोक्यो ओलंपिक में ओलंपियन रवि दहिया की जीत के बाद बुधवार शाम को उनके गांव नाहरी में ग्रामीणों ने दिए जलाकर दीपावली मनाई. गांव की चौपाल में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और गांव में खुशियों का माहौल छाया हुआ है. लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने व प्रसाद बांटने को बेताब हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit