हिसार | जैसे-जैसे नवरात्र समीप आ रहे हैं वैसे वैसे भक्तों ने अपने स्तर पर तैयारियां करना आरम्भ कर दिया है. लेकिन कोरोना के चलते सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिससे भक्त काफी निराश हैं. नवरात्रों पर हिसार के सबसे बड़े एवं विख्यात मंदिर देवी भवन में हर साल हजारों भक्तों की भीड़ दिखाई देती है. बड़ी मात्रा में हलवा छोले के प्रसाद वितरित किया जाता है. लेकिन, इस बार भक्तों को माता के प्रसाद से वंचित रहना पड़ेगा. मंदिर के प्रशासन ने श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुजारियों के लिए भी कुछ नियम बनाए हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 17 अक्टूबर से नवरात्र आरंभ हो जाएंगे. 25 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा.
दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ेगा असर
देवी भवन मंदिर हिसार का बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक मंदिर है जिसमे हिसार के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्र के समय सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दिखाई देने लगते हैं और आधी रात तक नवरात्रे का कार्यक्रम चलता रहता है. दुर्गा भवन, संतोषी माता का मंदिर एवं काली देवी मंदिर में सभी भक्त लाइन लगाकर दर्शन करते हैं. पहले नवरात्रों में 1 दिन में 5000 के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे. लेकिन इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा सकती है.
देवी भवन में दर्शन के लिए बनाए गए नियम
- एक समय पर 5-5 श्रद्धालु ही मुख्य मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
- लाइन में 2 गज की दूरी बनाना अनिवार्य होगा.
- श्रद्धालु केवल 5 सेकंड के लिए ही मंदिर के अंदर रह सकते हैं.
- सभी भक्तों एवं पुजारियों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. मास्क लगाना भी अनिवार्य है.
- सभी भक्तों को दर्शन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखना होगा.
- महिलाओं और पुरुषों की लाइन अलग-अलग बनेगी.
- भक्तों को मंदिर के अंदर की चीजों को छूने पर पाबंदी होगी.
नहीं बटेगा प्रसाद
हर बार नवरात्रों में देवी भवन मंदिर के गेट के बाहर ही बड़े हॉल में खिड़कियों से भक्तों को हलवा छोले का प्रसाद बांटा जाता था. इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए लंबी लाइनें लगी होती थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में प्रसाद की कोई व्यवस्था नहीं होगी. देवी भवन मंदिर में बने काली देवी मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश कुमार ने बताया कि भक्त दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश तो कर सकेंगे लेकिन एक बार में केवल 5 श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकते हैं और मात्र 5 सेकेंड के लिए ही दर्शन कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!